नई दिल्ली। फिल्म बाहुबली को लेकर लोगों के मन में सवाल उठते रहे। इन जिज्ञासाओं पर आखिरकार शुक्रवार को विराम लग ही गया। बाहुबली-2 द कन्क्लूजन के फिल्मों में रिलीज होने के बाद यह साफ हो गया कि आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के जवाब को गोपनीय रखना फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली के लिए यह एक चुनौती भरा काम था। अगर इस सवाल का जवाब ही लीक हो जाता तो फिल्म को भारी नुकसान झेलना पड़ता। इसकी गोपनियता बनाए रखने के लिए राजमौली ने 150 क्रू मेंबर्स से बॉन्ड भरवाए थे। इस बॉड में यह साफ कहा गया था कि सूचना लीक होने की स्थिति में आर्थिक जुर्माने के साथ सजा भी हो सकती है। बाहुबली के मारे जाने संबंधित सीन के शूट होने के दौरान कू्र मेंबर्स के फोन भी स्विच ऑफ करा लिए गए थे। यह बताया जा रहा है कि शुरुआती स्क्रिप्ट में कट्टपा द्वारा बाहुबली को मारने का सीन नहीं रखा गया था। लेकिन बाद में कहानी को नाटकीय बनाने के लिए यह सब कुछ किया गया। वैसे यह फिल्म भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म है। संभवना जताई जा रही है कि यह फिल्म सुपरहिट होगी।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।