Bajrang Dal-Chinese goods-boycott-Chinese goods Holi
Bajrang Dal-Chinese goods-boycott-Chinese goods Holi

जयपुर। चीन भारत के दुष्मन के रुप में खड़ा हुआ है और भारत के दुष्मन देषों को समर्थन भी दे रहा है इस लिए भारत में चीनी सामान का बहिष्कार चीन के लिए एक बड़ा सबक बन सकता है एवं इससे भारतीय तकनीक भी विकसित होगी व भारतीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी ये विचार मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अषोक सिंह राजावत ने आज जयपुर स्थित छोटी चैपड़ पर बजरंग दल द्वारा किये गये चीनी सामानों का बहिष्कार के कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में युवा संत रविन्द्राचार्य महाराज ने आज के युवाओं को स्वदेषी अपनाने नवीन आविष्कार करने के लिये प्रेरित किया जिससे देष व युवा प्रगति करे।

अषोक सिंह ने बताया कि आज सम्पूर्ण भारत में बजरंग दल की ओर से चीनी समानों का बहिष्कार के कार्यक्रम आयोजित किये गये जयपुर महानगर में भी छोटी चैपड़ पर सैंकड़ों युवाओं ने बजरंग दल महानगर सह संयोजक कुलदीप पारीक के नेतृत्व में चीनी सामानों की होली जलाकर चीनी सामनों का बहिष्कार किया गया। प्रान्त संयोजक अषोक सिंह राजावत ने कहा कि आज चीनी सामान हमारी दिनचर्या के हर हिस्से में उसका बहिष्कार बहुत कठिन है पर एक शुरुआत सभी को करनी चाहिए। चीन कहता है कि भारत कुछ नहीं कर सकता लेकिन चीन को आभास नहीं है भारत के नागरिक यदि तय कर लेते है तो देष हित में कुछ भी कर सकते है इसलिये चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान के दो बड़े फायदे है एक चीन को सबक मिलेगा तथा भारत के कुटीर उद्योग को ताकत मिलेगी जिससे भारत का युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।

LEAVE A REPLY