जयपुर. जहाँ एक और बढ़ती गर्मियों के चलते पानी की तलाश में दुर्लभ श्रेणी के वन्य जीव भी अब भटकनें लगे है वहीँ शिकारियों के होंसले भी बुलंद होते नज़र आ रहे है ! शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से श्री कल्पतरु संस्थान कार्यालय को सुचना मिली की दुर्गापुरा रेलवे लाइन के पास कुछ संदिग्ध लोग एक पक्षी का पीछा कर रहे है ! सुचना पर संस्थान के डिविजनल वार्डन आकाश बेनीवाल कल्पतरु की रेस्क्यू टीम के साथ मोके पर पहुंचे ! मोके पर तीन शिकारी टीम सदस्यों को देखते ही गुलेल छोड़कर वाहनों से भाग निकलने में क़ामयाब रहे ! टीम सदस्यों के वाहन पटरी के इस पार होने की वजह से शिकारी पकडे नहीं जा सके ! संस्थान अध्यक्ष विष्णु लाम्बा ने जिला वन अधिकारी को फोन भी किया लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया ! मोके से बरामद घायल मादा बाज़ को महारानी फ़ार्म स्थित पक्षी चिकित्सालय को सुपुर्द कर दिया ! जहाँ उपचार के बाद पक्षी के स्वास्थ्य में सुधार है ! लाम्बा ने बताया की वन अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है ! इससे पूर्व भी अधिकारियों को सुचना दी जाती रही है लेकिन कोई कार्यवाही तो दूर, सहयोग का आश्वासन भी नहीं देते ! लाम्बा ने कहा की मामले को लेकर वे सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर और प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए.के. गोयल से इसकी शिकायत करेंगे !

LEAVE A REPLY