नई दिल्ली। राष्ट्रीय अवार्ड विजेता अभिनेता राजकुमार राव एएलटी बालाजी के सर्वाधिक महत्वाकांक्षी डिजिटल शो बोस-डेड/अलाइव में अपनी भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस भूमिका के लिए उन्होने न केवल अपने आपको शारीरिक रूप से प्रशिक्षित किया बल्कि पर्दे पर अपने पात्र को अथेंटिक दिखाई देने के लिए अपने आपको मानसिक रूप से भी प्रशिक्षित किया है। अब निमार्ताओं ने शो का दूसरा ट्रेलर जारी किया है और हम एक बार फिर राजकुमार का सम्मान करते हैं। यह ट्रेलर आपको इस बात का वादा करता है कि भारतीय वेब पर पहले कभी इतना भव्य शो दिखाई नहीं दिया है।
यह पहला मौका है जब भारतीय शो की शूटिंग के लिए निमार्ताओं ने दुनियाभर की खाक छानी है। चुस्त सम्पादन और नील अधिकारी और क्यू द्वारा तैयार किया गया रोमांचक बैकग्राउण्ड संगीत और सितारों के दिलचस्प जमावडे ने मिलकर बोस:डेड/अलाइव को दर्शकों के लिए भव्य बना दिया है। राजकुमार राव अभिनीत एएलटी बालाजी का बोस डेड/अलाइव में नेताजी बोस की 14 साल की उम्र से लेकर 48 साल की क्रांतिकारी यात्रा को पूरी इमानदारी और भव्यता के साथ प्रस्तुत किया है। यह शो केवल भारत के सबसे बडे कवरअप के बारे में है बल्कि इसमें यह भी दिखाया गया है कि बोस के लिए यह सब कैसे शुरू हुआ। नेताजी बनने के लिए उनकी यात्रा, भारत की आजादी के लिए उनका लगाव और उनके आसपास के रहस्य सभी को इसमें रोचक अंदाज में पेश किया गया है। तेज रफ्तार वाला यह थ्रिलर शीघ्र ही एएलटी बालाजी एप्प पर स्ट्रीमिंग होने जा रहा है।