ban objectionable material cable TV act brought effect Union Information and Broadcasting Minister M. Venkaiah Naidu

– आपत्तिजनक सामग्री एवं अनधिकृत चैनल्स पर रोकथाम के लिये केबल टीवी एक्ट की प्रभावी क्रियान्विति हो-केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वैंकेया नायडू

जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि प्रदेश में विशेषकर सीमावर्ती जिलों में केबल टीवी एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जाये ताकि आपत्तिजनक सामग्री एवं अनधिकृत चैनल्स का प्रसारण नहीं हो सके। राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एक अधिकारी को इस काम का जिम्मा सौंपे ताकि केबल टीवी एक्ट के अन्तर्गत बनाई गई जिला स्तरीय समितियाँ सजगता एवं सक्रियता से काम करें। इस पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने संबंधित जिला कलक्टरों की निगरानी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सामंजस्य से केबल टीवी कन्टेन्ट की माॅनिटरिंग के निर्देश दिये। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कार्यालय में दूरदर्शन, आकाशवाणी, पत्र सूचना कार्यालय, क्षेत्र प्रचार निदेशालय, संगीत एवं नाटक प्रभाग एवं डीएवीपी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। नायडू ने कहा कि दूरदर्शन एवं आकाशवाणी जन प्रसार माध्यम हैं इसलिये वे केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी पूरी तत्परता से करें। नायडू ने कहा कि दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल्स एवं आकाशवाणी के एफएम सहित अन्य रेडियो स्टेशन क्षेत्रीय भाषाओं में समाचार एवं सूचनाओं का प्रचार-प्रसार कर समाज में अन्तिम व्यक्ति तक सीधी पहुंच बनायें। आकाशवाणी के एफएम चैनल्स पर राजस्थानी भाषा में भी हैडलाईन्स का प्रसारण किया जाए।

-प्रदेश मेें कम्युनिटी रेडियो को मिले बढ़ावा- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बेहतर समन्वय स्थापित किया जायेगा ताकि जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की अधिक से अधिक जानकारी आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विषयों पर जन-जागरूकता बढाने, विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं सद्भाव व सौहार्द बढ़ाने में कम्युनिटी रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसलिये प्रदेश में कम्युनिटी रेडियो स्टेशन्स को बढ़ावा दिया जाये। जिस पर नायडू ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं डीआरडीए के माध्यम से नये कम्युनिटी रेडियो स्टेशन्स स्थापित किये जा सकते हैं। केन्द्र सरकार नये कम्युनिटी रेडियो शुरू करने के लिये 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। नायडू एवं राजे ने पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के मासिक ई-प्रकाशन ’ई-मरूगंधा’ का विमोचन भी किया। बैठक में नगरीय विकास एंव आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अजय मित्तल, महानिदेशक दूरदर्शन सुप्रिया साहू, राज्य के शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क अरिजित बनर्जी सहित दूरदर्शन, आकाशवाणी, पत्र सूचना कार्यालय, क्षेत्र प्रचार निदेशालय, संगीत एवं नाटक प्रभाग एवं डीएवीपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY