जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोमवार, 26 दिसम्बर को होने वाली जनसभा को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। आदिवासी व अति पिछड़े जिलों में शुमार बारां में राहुल गांधी की जनसभा के मार्फत कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार पर आदिवासियों, किसानों, दलित उत्पीडऩ आदि के मुद्दों पर घेरेगी। जनसभा में डेढ़ से दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन के आने की संभावना है। प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत,पीसीसी चीफ सचिन पायलट समेत सभी बड़े कांग्रेस नेता जनसभा की सफल तैयारियों में लगे हुए हैं। जनसभा में कांग्रेस दलित उत्पीडऩ में राजस्थान के सिरमौर होने के मुद्दे पर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करेगी। सिंचाई का पानी नहीं मिलने, नहरें खराब होने, फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने, नोटबंदी से किसानों को हो रही परेशानी के मुद्दों पर भी सरकार पर हमले किए जाएंगे। पीसीसी चीफ सचिन पायलट के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ देश के तमाम राज्यों का दौरा कर जनता को सच्चाई उजागर कर रहे है। बारां में होने वाली सभा में भी जन सैलाब उमड़ेगा।