नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीणों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आधार पे का सहारा ले रही है। इसकी खूबी है कि आधार पे से फि ंगर-प्रिंट के जरिए फ ाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को पूरा किया जा सकता है। आधार पे पहले से इस्तेमाल आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का मर्चेंट वर्जन है। इसका इस्तेमाल पहले से प्रचलित ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन का विकल्प हो सकता है, जहां पासवर्ड और पिन की जरूरत पड़ती है। इस ऐप के मार्फत कैशलेस पेमेंट के लिए ग्राहकों को अपना आधार नंबर, बैंक का नाम (जहां पेमेंट किया जाना है) और अपना फिं गर-प्रिंट देने की जरूरत है। इस ऐप के जरिए पेमेंट करने के लिए सिर्फ एक सामान्य एंड्रॉएड फ ोन की जरूरत पड़ेगी। बायोमैट्रिक डिवाइस लगाना होगा। इस ऐप से बिना किसी कार्ड और पिन नंबर के डिजिटल ट्रांजैक्शन करना संभव होगा। सरकार की मंशा है कि इसे लोकप्रिय बनाने के लिए वह मर्चेंट को इंसेंटिव देगी। वैसे भी आधार पे बाकी डिजिटल पेमेंट माध्यमों से ज्यादा सुरक्षित और सरल है। मर्चेंट बैंक में रजिस्टर्ड होंगे। ग्राहकों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड जुड़ा होगा। इससे इसके गलत इस्तेमाल की गुंजाइश नहीं रहेगी।

LEAVE A REPLY