नई दिल्ली। अमरीकी प्रेसीडेंट चुनाव की डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने रिपबल्किन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को पीछे कर दिया है। हालांकि डोनाल्ड का रुस में एक ऐसा समर्थक व्लादीमीक झिरनोस्की भी हैं, खुलेआम अमेरिकियों को धमकी दे रहा है कि अगर अमेरिका की कमान ट्रंप को नहीं मिली तो आप लोग न्यूक्लियर युद्ध के लिए तैयार रहिए। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सहयोगी व्लादिमिर झिरनोस्की ने कहा कि अगर अमेरिकी लोगों ने हिलेरी के हाथों में सत्ता सौंपी तो न्यूक्लियर वार होना तय है। ट्रंप के हाथों में अमेरिका भी सुरक्षित है और दुनिया भी सुरक्षित है। हिलेरी जिस ढंग से बात करती हैं, उसकी वजह से रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता है। सीरिया के मुद्दे पर हिलेरी के रुख से साफ है कि वो रूस को अपना दुश्मन मानती हैं। लेकिन ट्रंप रूस-अमेरिकी संबंधों को लेकर गंभीर हैं। रूस के राजनीतिक जानकारों का कहना है कि झिरनोस्की अपने अतिवादी विचारों के लिए जाने जाते हैं। वो उत्तेजक भाषणों और बयानों के जरिए जनता की नब्ज पकडने की कोशिश करते हैं। कुछ दूसरे राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीरिया के मुद्दे पर जिस तरह अमेरिका और रूस एक दूसरे के सामने आए हैं, उन हालात में झिरनोस्की के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।