जयपुर। गुलाबी नगर के फैषन जगत में मई का पहला सप्ताह धूम मचाने वाला रहेगा। श्रिया इवेन्ट्स, पिंक कॉन्सेप्ट्स और वॉग एंटरटेनमेंट्स की ओर से 4 से 6 मई 2018 तक जेएलएन मार्ग स्थित होटल ग्राण्ड उनियारा में ब्यूटी पीजेन्ट्स और फैषन शोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 4 मई को यंग मॉडल्स के लिए ब्यूटी पीजेन्ट ‘‘श्रिया मिस इण्डिया 2018’’ और मैन हंट ‘‘बियॉन्ड द स्टेट्स मिस्टर इण्डिया 2018’’ का ग्राण्ड फिनाले होगा। 5 मई को इण्डिया किड्स फैषन वॉक का आयोजन होगा, जिसमें नन्हें किड्स रैम्प पर अपनी अदाएं बिखेरेंगे। 6 मई को ब्यूटी पीजेन्ट ‘‘मिसेज इण्डिया नॉर्थ स्टार 2018’’ में विवाहित महिलाएं अपना मॉडलिंग टैलेन्ट दर्षाएगीं। गुरूवार को आईटा स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रिया मिस इण्डिया और इण्डिया किड्स फैषन वॉक के मॉडल्स ने फैषन डिजाइनर शालू अग्रवाल के कलेक्षन का फर्स्ट लुक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रिया इवेन्ट्स के डायरेक्टर विकास पोद्दार, आईटा स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के डायरेक्टर निष्छल भण्डारी, फैषन डिजाइनर शालू अग्रवाल, एफडीसीआर के फाउण्डर पुनीत खत्री, पिंक कॉन्सेप्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन वर्मा एवं वॉग एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर हरीष सोनी उपस्थित थे।
30 मॉडल्स में होगा खिताबी मुकाबला
श्रिया इवेन्ट्स के डायरेक्टर विकास पोद्दार ने बताया कि 4 मई 2018 को सायंकाल 6 बजे से यंग मॉडल्स के लिए ब्यूटी पीजेन्ट ‘‘श्रिया मिस इण्डिया 2018’’ और मैन हंट ‘‘बियॉन्ड द स्टेटस मि. इण्डिया’’ की शुरूआत होगी। इनमें देष भर से आए 3.-30 मेल-फीमेल मॉडल्स के बीच विभिन्न राउण्ड्स में खिताब के लिए मुकाबला होगा। श्रिया मिस इण्डिया ब्यूटी पीजेन्ट के फैषन सीक्वेंस राउण्ड में मॉडल्स फैषन लेबल मोतीसा की डिजाइनर शालू अग्रवाल का मुगल आर्ट से इन्स्पायर्ड कलेक्षन ‘‘रिवायत’’ पहनकर रैम्प पर कैटवॉक करेगीं। 10 गारमेंट्स के इस कलेक्षन में प्योर सिल्क, जॉर्जेट और नेट फैब्रिक्स पर पेस्टल कलर्स और हैण्ड पेंटिंग्स का कॉम्बीनेषन फैषनप्रेमियों को नजर आएगा। हैण्ड पेंटिंग्स में शालू ने प्रकृति से प्रेरित होकर विभिन्न प्रकार के फ्लॉवर्स, पत्तियां और वृन्दावन थीम को गारमेंट्स पर उकेरा है।
रैम्प पर छाएंगे लिटिल स्टार्स
पिंक कॉन्सेप्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि 5 मई को सायंकाल 6 बजे से प्रारम्भ होने वाले इण्डिया किड्स फैषन वॉक के सैकण्ड सीजन में करीब 100 बच्चे रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी अदाओं से फैषनप्रेमियों को मोहित करेंगे। इस दौरान फैषन लेबल डॉलीज जॉली की डिजाइनर शालू अग्रवाल का किड्स वियर कलेक्षन ‘‘लिटिल स्टार्स’’ शोकेस किया जाएगा। इस कलेक्षन में शालू अग्रवाल ने ऑर्गेन्जा, नेट और सिल्क फैब्रिक्स में समर थीम के अनुरूप पेस्टल कलर्स पीच, पिंक, व्हाइट, लिटिल ग्रीन आदि में हैण्ड पेंटिंग्स और टिषू फ्लॉवर्स का उपयोग कर 11 डेªसेज तैयार की है। इण्डिया किड्स फैषन वॉक में किड्स सेलिब्रिटी सायना आनंद रैम्प पर बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक करेगीं।
मैरिड वीमन्स का नजर आएगा टैलेन्ट
वॉग एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर हरीष सोनी के अनुसार 6 मई 2018 को सायंकाल 6 बजे ब्यूटी पीजेन्ट ‘‘मिसेज इण्डिया नॉर्थ स्टार 2018’’ का आयोजन होगा। इसमें करीब 40 मैरिड वीमन्स ज्यूरी मेम्बर्स के समक्ष उपस्थित होकर इन्ट्रोडक्षन, टैलेन्ट, फैषन सीक्वेंस और क्यूष्चन-आंसर राउण्ड्स में अपना टैलेन्ट प्रदर्षित करेगीं। इसके लिए विभिन्न शहरों में ऑडिषन्स जारी हैं।