Unaccounted assets

नई दिल्ली : लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग के लाइनमैन के दो ठिकानों पर आज छापे मारे और बड़े पैमाने पर उसकी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया है ।लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक महेश सुनैया ने बताया कि बिजली विभाग में पदस्थ लाइनमैन छगनलाल राठौर (59) के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी । इस शिकायत पर धार जिले के मनावर में राठौर के निजी निवास के साथ इंदौर के सुदामा नगर में उसके दामाद के घर पर छापे मारे गये। सुनैया ने बताया कि राठौर करीब 35 साल से सरकारी सेवा में है और अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाला है. वह फिलहाल धार जिले के गंधवानी कस्बे में पदस्थ है. उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापों से पता चला कि राठौर की अनुपातहीन संपत्ति में एक शानदार घर और तीन भूखंड शामिल हैं।

उसके घर से करीब 1.91 लाख रुपये की नकदी और सोने के करीब 120 ग्राम वजनी जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा, लाइनमैन और उसके नजदीकी परिजनों के 15 बैंक खातों की जांच की जा रही है ।सुनैया ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस को इस बात के भी सुराग मिले हैं कि राठौर अपनी पत्नी और दामाद के नाम पर यात्री बसें खरीदकर से एक निजी ट्रैवल्स भी चला रहा था। इस ट्रैवल्स के पास फिलहाल आठ गाड़ियां हैं।उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापों में लाइनमैन की​ जिस बेहिसाब सम्पत्ति का खुलासा हुआ है, वह उसकी वैध आय के मुकाबले कहीं अधिक है। उसकी संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY