पिंकसिटी प्रेस क्लब की डायरेक्ट्री का विमोचन समारोह आयोजित
जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने घोषणा की कि पिंकसिटी प्रेस क्लब सदस्य एवं उनके परिवारों के लिए छः माह में 20 परिवारों को राजस्थान पर्यटन विभाग में सभी सुविधाओं सहित अतिथि के रूप में ठहरने की व्यवस्था की गई। पर्यटन मंत्री विष्वेन्द्र सिंह ने आज पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस क्लब सदस्यों की डायरेक्ट्री का लोकापर्ण करते हुए मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि प्रेस क्लब अपने सदस्यों की लौटरी निकालकर पर्यटन विभाग को सूची भेज देगा तो मेरा विभाग उनकी पयर्टन विभाग की होटलों में निःषुल्क व्यवस्था कराएगा तथा विधानसभा में उप मुख्य सचेकत महेन्द्र चैधरी की उपस्थिति में निकालने की बात कहीं।
उन्होनें यह भी घोषणा की है, कि साठ साल से अधिक आयु के प्रेस क्लब सदस्यों के चार सदस्यीय परिवार के लिए पर्यटन विभाग के होटलों में सभी सदस्यों की सुविधाओं के अतिथि के रूप में आमंतित्र होेेंगे। इस अवसर पर यातायात एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए यातायात विभाग से जो भी अतिरिक्त सुविधा होगी हम उपलब्ध करवाएंगे। विधानसभा में उप सचेतक महेन्द्र चैधरी ने विषिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि मैं पत्रकारों के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहुंगा। इनकी मांगों को सरकार के सामने मजबूती में पेष करूंगा। जयपुर नगर निगम के महापौर विष्णु लाटा ने घोषणा की कि मैं प्रेस क्लब की लिफ्ट ठीक करवाउंगा। उनकी घोषणा करने के एक घण्टे बाद भी नगर निगम अभियन्ताओं ने प्रेस क्लब की लिफ्ट को ठीक कर चालू करवा दिया।
मेयर ने यह भी घोषणा की की मैं प्रेस क्लब में सोलर प्लांट भी लगवा दूंगा और प्रेस क्लब में एल.ई.डी. लाईटें लगवाई जाएगी। उन्होनें प्रेस क्लब गार्डन को भी आधुनिक करने की बात कही। अध्यक्ष अभय जोषी ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों की आवास, वरिष्ठ पेंषन योजना को सुचारू करवाने एवं 5 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने, पत्रकार सुरक्षा कानून, अधिस्वीकरण का सरलीकरण, छोटे-मझोले अखबारों को नियमित विज्ञापन सहित पत्रकारों की सभी सदस्यों का समाधान करने की मांग की।
डायरेक्ट्री प्रकाषन समिति संयोजक रामेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि डायरेक्ट्री के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस क्लब स्थापना दिवस मं 27 वर्ष बाद दूसरी बार प्रकाषित की गई। इससे पूर्व 2011 में पहली डायरेक्ट्री का प्रकाषन हुआ। इस डायरेक्ट्री में अनेक समस्याएं आई, अल्पसमय में सभी समस्याओं का समाधान करते हुए डायरेक्ट्री प्रकाषन का कार्य पूर्ण किया। डायरेक्ट्री व्यय होने के उपरान्त भी करीब 2 लाख रूपए का प्रेस क्लब को आर्थिक लाभ हुआ।
विष्वेन्द्र सिंह ने 10 पत्रकारों को मुफ्त यात्रा करवाने की घोषणा की लेकिन डायरेक्ट्री संयोजक ने इसे बढाकर 20 कराने के निवेदन को स्वीकार किया। इसके अलावा यात्रा में वरिष्ठ पत्रकारों की उम्र को 65 से घटाकर 60 करवाया।