Best State, Heritage Tourism, Development Award, Rajasthan,sanjay panday
Best State, Heritage Tourism, Development Award, Rajasthan,sanjay panday

जयपुर। राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्टेट ऑफ टूरिज्म डेवलपमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। दिल्ली में राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि नई दिल्ली के होटल मेरिडियन में आयोजित अवार्ड वितरण समारोह में विभाग के मुख्यालय में अतिरिक्त निदेशक संजय पाण्डे ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला से यह अवार्ड ग्रहण किया।

ग्लोबल स्टार अवार्ड्स की ओर से आयोजित इस समारोह में पर्यटन उद्योग, ट्रेड एवं ट्रेवल्स से जुड़े कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। ये पुरस्कार राजस्थान पर्यटन के लिए दुनिया भर मे पर्यटकों क® सबसे पसंदीदा स्थनों में से एक बनाने के प्रयासों की पहचान है और ये पुरस्कार प्रमाण हैं राजस्थान की पर्यटन एवं दोस्ताना नीतिगत पहलुओं का।

LEAVE A REPLY