जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर संक्रांति (14 जनवरी) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी में मनाया जाने वाला यह पर्व जीवन में उमंग एवं उत्साह का संचार करता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें समाज में भाईचारे की भावना को कायम रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा इस अवसर पर जोश और उल्लास के साथ पतंगबाजी करते हंै। वे पतंगबाजी के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मांझे से पक्षियों और राहगीरों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे।
रुद्वारे में मत्था टेका