Chief Minister,Vasundhara Raje, San Jubilee,
Chief Minister,Vasundhara Raje, San Jubilee,

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सैन जयंती (13 अप्रैल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि सैन समाज के आराध्य देव श्री सैन जी महाराज का जीवन उदारता और सादगी की शिक्षा देने वाला था।

उन्होंने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन मंे अपनाने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सैन जी महाराज के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पुष्कर में श्री सैन महाराज का पैनोरमा बनाया जा रहा है। इस पैनोरमा से युवा और आने वाली पीढ़ियां उनके व्यक्तित्व एवं उनकी शिक्षाओं से रू-ब-रू हो सकेंगी।

LEAVE A REPLY