नई दिल्ली। बचाओ-बेटी पढ़ाओ वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना को गुजरात में सारथी मिल गया है। गुजरात में इस परियोजना को अंजाम देने में जुटे हैं सूरत के व्यवसायी लवजी डी. दैवल्या उर्फ बादशाह। लवजी ने वर्ष 2015-16 के बीच जन्मीं और अपने माता पिता की दूसरी पुत्री के लिए एक बादशाह सुकन्या बॉड स्कीम की घोषणा की। इसके तहत उन्होंने पाटीदार समुदाय की 10 हजार बालिकाओं को 2 लाख रुपए का बॉड दिया। उनके इस बॉड में स्थानीय और पाटीदार नेताओं ने भी अपनी भूमिका अदा की। बता दें इस बॉड के डोनर लावजी डी दैल्या उर्फ बादशाह शहर के ख्यात बिल्डर हैं। बादशाह ने बताया कि पाटीदार समुदाय में महिला भू्रण का अवैध रुप से गर्भपात कराने का प्रचलन है। इसे रोकने के लिए लोग भी आगे आना चाहते थे। इसकी शुरुआत के लिए मैंने परिवार में जन्मीं दूसरी बेटी की पढ़ाई और उसके विवाह खर्च के लिए यह बॉड देने का फैसला किया। बॉड साइन करने पर बालिका को उसको 20वें जन्मदिवस पर 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। एक दिन पूर्व ही 10 हजार बालिकाओं को यह बॉड बांटे गए। जबकि इससे पहले गत वर्ष सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में इतनी ही बालिकाओं को यह बांटे गए। इसी वर्ष मई माह में राजकोट व अहमदाबाद में यह कार्यक्रम फिर आयोजित किया जाएगा।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।