poisonous liquor

जयपुर। देश के कई हिस्सों में शराबबंदी के खिलाफ जबरदस्त माहौल है। राजस्थान में भी शराबबंदी के लिए जोर-शोर से मूवमेंट चल रहा है। पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा ने तो सूबे में शराबबंदी के लिए अनशन करते हुए शहादत दे दी। हालांकि शराब से हो रही अरबों रुपए की राजस्व आय के लालच में राज्य सरकार इस बुराई को समाप्त करने की हिम्मत जुटा नहीं पा रही है। इन सबके बीच वांगड के राजपूत समाज ने शराबबंदी पर बड़ा फैसला लेते हुए ना केवल शादी समेत हर समारोह में इस पर बैन लगा दिया है, बल्कि दूसरे समाजों को भी शराबबंदी अभियान के लिए आगे आने की अलख जगाई है। वैसे भी हर समाज इस बुराई से पीडि़त है। खासकर महिलाएं व बच्चे। इससे परिवार टूट रहे हैं। असमय मौतों और शराब सेवन से परिवार आर्थिक तंगी से खत्म हो रहे हैं। मां बहनों व बेटियों के साथ घृणित अपराध सामने आ रहे हैं। देश व समाज को खोखला करने में सबसे आगे है और ना जाने कितनी बुराईयां है शराब से है। वांगड के राजपूत समाज ने राजस्थान और सभी समाजों को एक पहल दिखाई है। वांगड के राजपूत समाज ने बाकायदा बैठक करके शराबबंदी पर मुहर लगाई है, बल्कि समाज के सभी वर्गों, पंच-पटेलों और बुद्धिजीवियों से राय लेकर इतना बड़ा फैसला किया है कि ना तो अब शादी-समारोह और ना ही दूसरे समारोह में शराब परोसी जाएगी। जो कोई भी समाज के इस फैसले का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़े फैसले लिए गए हैं।
वांगड क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक, शादी समारोह में राजपूत समाज में शराब का ज्यादा ही प्रचलन है। इससे बच्चे भी शराब पीना सीख रहे हैं। शराब फिजूलखर्ची तो है, साथ ही घर-परिवार व समाज में अपराध बढ़ रहे हैं व परिवारों में संस्कार खत्म हो रहे हैं। बांसवाड़ा-डूंगरपुर में शराबबंदी को समाज का भरपूर समर्थन मिला है। जो कोई शराब परोसेगा उसके समारोह में राजपूत समाज नहीं जाएगा। उस पर आर्थिक दण्ड के प्रावधान भी रखे गए हैं। महासभा ढाबों-रेस्टोरेंट पर समाज के शराब पीने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए इस पर भी बैन लगाने का विचार कर रही है। उधर, वांगड समाज की इस पहल को बांसवाडा में खासा समर्थन मिल रहा है। लोगों ने शादी समारोह में शराब पर रोक लगाना शुरु कर दिया है। अब देखना है कि वांगड से शुरु यह अलख पूरे राजपूत समाज के साथ दूसरे समाजों को कितना जाग्रत कर पाती है। खैर किसी ने पहल शुरु की हैं तो उसके परिणाम भी अच्छे ही आएंगे।

LEAVE A REPLY