jhataka

जयपुर। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही नेताओं के पार्टी छोडऩे का सिलसिला शुरू हो गया है। आयाराम-गयाराम की तर्ज पर आज सबसे बड़ा धमाका भाजपा में हुआ। वर्तमान भाजपा सांसद हरीश मीणा ने पार्टी को अलविदा कह दिया और वे आज कांग्रेस में शामिल हो गए। टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा विधायक हबीबुर्रहमान ने भी कांग्रेस ज्वाइनिंग कर ली है। कांग्रेस का हाथ थामने के लिए बीजेपी व दूसरे दलों के कई नेता व बागी तैयार बैठे हैं।

सांसद हरीश मीणा ने आज दिल्ली में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे और संगठन महामंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। हरीश मीणा के अचानक पार्टी छोडऩे से भाजपा में खलबली मची हुई है। एक दिन पहले तक किसी को भी हरीश मीणा के पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की भनक नहीं थी।

सांसद रहते हुए बीजेपी का साथ छोडऩे से वसुंधरा राजे खेमे को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि डीजीपी पद से रिटायरमेंट के बाद पार्टी ने हरीश मीणा को दौसा से सांसद टिकट से नवाजा और वे बड़े अंतर से विजयी भी हुए। चर्चा है कि किरोडी लाल मीणा के भाजपा में आने के बाद से दौसा सीट पर हरीश मीणा की दावेदारी अगले लोकसभा चुनाव में खतरे में पड़ गई थी। ऐसे में हरीश मीणा ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। उधर, हबीबुर्रहमान ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की।

LEAVE A REPLY