गुडगांव-हरियाणा और खुरदा-उडीसा के डीएम को देनी है जानकारी
जयपुर। अदालत के बार-बार आदेश देने के बाद भी 2014 से फरार आरोपी रिटायर्ड आईएएस बिधू भूषण मोहंती की मांगी गई सम्पति की सूची अदालत में पेश नहीं करने पर एमएम-30, जयपुर मेट्रो अंशुमान सिंह खंगारोत ने बुधवार को महेश नगर थानाधिकारी को पूर्व आदेश की पालना में अभियुक्त की सम्पति की सूची आवश्यक रुप से 4 दिसम्बर तक पेश करने के आदेश दिए है। साथ ही कोर्ट ने डीसीपी जयपुर दक्षिण को तहरीर भ्ोजते हुए उपरोक्त आदेश की पालना कराने के भी आदेश दिए है। मामले के अनुसार कोर्ट से भगौडा घोषित होने पर अभियुक्त की सम्पति कुर्क करने के लिए गुडगांव-हरियाणा और खुरदा-उडीसा के डिस्टि्रक्ट मजिस्टàेट को नोटिस जारी कर अभियुक्त के गुडगांव के फ्लेट व गांव लिंगिपुर-उडीसा स्थित जमीन/सम्पति की सूची पेश करने के आदेश दिए थ्ो। लेकिन दोनों डीएम ने उपरोक्त सम्पति की वर्तमान स्थिति से कोर्ट को अवगत नहीं कराया।
यह है मामला:-
आईएएस की तैयारी कर रही 23 वर्षीय बलिया-यूपी निवासी एक युवती ने 25 जनवरी, 2०14 को महेश नगर थाने में बीबी मोहंती के खिलाफ दफा 341, 354 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने मोहंती पर शादी का झांसा देकर एक साल से देश के विभिन्न शहरों में ले जाकर ज्यादती करने का भी आरोप लगाया था। गिरफ्तारी के डर से 27 जनवरी को मोहंती फरार हो गया। नहीं मिलने पर कोर्ट ने 26 मार्च, 2०14 को उसके स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किये थ्ो। हाईकोर्ट तक अग्रिम जमानत नहीं मिली। 3 साल बाद भी पुलिस की जांच आज भी लम्बित है।