जयपुर। गोभक्त संजीव कृष्ण ठाकुर के सानिध्य में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर समर्पण गोशाला की ओर से गोवर्धन में विराजमान गोवंश के चारा भंडारण एवं रोटी सेवा के लिए जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर में 16 मई से 22 मई 2018 तक विशाल श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचन परम गोभक्त संजीव कुमार ठाकुर करेंगे। समर्पण गोशाला परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में 16 से 22 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी।
गोभक्त संजीव कृष्ण ठाकुर ने बताया कि यह मात्र श्रीमद भागवत कथा नहीं है, बल्कि भारत में गोवंश को बचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदू संस्कृति में गो माता का बहुत महत्व है।
गोभक्त संजीव कृष्ण ठाकुर ने 16 मई से 22 मर्ठ तक भागवत कथा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा खवास जी का रास्ता, हवामहल बाजार, हैरिटेज गेस्ट हाउस से राधागोविन्द देव जी मंदिर पहुचेगी। इसके बाद व्यासपीठ से श्रीमद भागवत का महात्मय बताया जाएगा। गुरुवार 17 मई को कुंती चरित्र एवं शुक्रदेव परिक्षित मिलन के बारे में बताया जाएगा।
शुक्रवार 18 मई को गजेन्द्र मोक्ष एवं श्रीवामन अवतार का वर्णन किया जाएगा। शनिवार 18 मई को श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रविवार 20 मई को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। सोमवार 21 मई को उद्धव गोपी संवाद एवं श्रीकृ ष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा। मंगलवार 22 मई को सुदामा चरित्र, व्यास पूजन एवं कथा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रतिदिन विभिन्न झांकियों से राधागोविन्द को रिझाया जाएगा। झांकियां सुबह 4.30 से रात्रि 9 बजे तक सजाई जाएंगी। इनमें मंगला, धूप, शृंगार, राजभोग, गवाल, संध्या, शयन झांकी शामिल हैं।