-रीट पेपर लीक मामले का सच सीबीआई जांच के बिना सामने नहीं आएगा
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना ने आज फिर रीट प्रकरण को उठाते हुए कहा कि मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं कि रीट पेपर लीक मामले का सच सीबीआई जांच के बिना सामने नहीं आएगा। भजनलाल तो सिर्फ़ प्यादा है, सरगना तो स्वयं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली हैं उनकी निगरानी में पेपर लीक हुआ, जिसके सबूत मैं पहले ही सार्वजनिक कर चुका हूं। उन्होंने इस बारे में किये ट्वीट में कहा कि डॉ. डीपी जारोली से कड़ी पूछताछ हो तो एक दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, लेकिन SOG ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष को सत्ता का सरंक्षण मिला हुआ है। तभी तो वे सामने आए तथ्यों का जवाब देने की बजाय राजनैतिक बयानबाजी कर बचने की कोशिश करते हैं। डॉ. किरोड़ी ने आरोप लगाया कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि सरकार अपनी ऊर्जा नौकरी हासिल करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने वाले बेरोजगारों के भविष्य के बारे में सोचने की बजाय पेपर लीक करने वालों को बचाने में खर्च कर रही है। सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन सच छिपेगा नहीं।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान