जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित एक करोड़ से अधिक परिवारों के लिये लाईफ लाइन बन गयी है। योजना के तहत अब तक लगभग 24 लाख 85 हजार से अधिक व्यक्तियों को निःशुल्क कैशलेश इनडोर उपचार सेवाओं से लाभान्वित किया जा चुका है।

सराफ ने बताया कि योजना के तहत सूचीबद्ध निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में से अब तक सरकारी चिकित्सालयों में 485 करोड़ से अधिक की राशि के 16 लाख 22 हजार से अधिक क्लेम एवं निजी चिकित्सालयों में 1264 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के 16 लाख 50 हजार से अधिक के क्लेम सबमिट किये जा चुके हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 1750 करोड़ की राशि के 32 लाख 73 हजार से अधिक क्लेम सबमिट किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना में हार्ट एंजियोप्लास्टी, हार्ट वाल्व रिपेयर, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों में भी कैशलेश इनडोर सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों हेतु 30 हजार रुपये तथा गंभीर बीमारियों हेतु तीन लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएसबीवाई में एक हजार 401 बीमारियों के पैकेज उपलब्ध करवाकर 500 से अधिक सरकारी तथा 700 से अधिक निजी अस्पतालों में पात्र परिवारों को निःशुल्क इंडोर उपचार से लाभान्वित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY