chief-minister-vasundhara-raje-reviewed-the-preparations-for-the-festival-of-education

जयपुर. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 300 से अधिक नए पैकेज शामिल करने को हरी झंडी दी है। उन्होंने अधिकारियों को इस लोकप्रिय फ्लैगशिप योजना को और अधिक बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। योजना में नेफ्रोलॉजीए गेस्ट्रोलॉजीए न्यूरोलॉजी तथा साइकिआट्री सहित अन्य स्पेशियलिटी उपचार के पैकेज जोड़ने का प्रस्ताव है।

राजे शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्वास्थ्य बीमा योजना दूसरे प्रदेशों की बीमा योजनाओं के मुकाबले सस्ती है। उन्होंने विभिन्न बीमा पैकेजों का तुलनात्मक अध्ययन कर उन्हें अधिक सस्ता और बेहतर बनाने का सुझाव दियाए ताकि कम से कम लागत में मरीजों को बेहतरीन उपचार उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना प्रदेशवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी है. इसलिए इसका कवरेज बढ़ाया जाए तथा अधिकाधिक निजी अस्पतालों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  वीनू गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत अब तक 633 करोड़ रूपये मूल्य के 1217656 दावे पेश किए गये हैं। इनमें से लगभग 500 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 10 लाख दावों के भुगतान स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 3500 दावे पेश किए जा रहे हैं। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, शासन सचिव वित्त ;बजट मंजू राजपाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त निदेशक बीएल कोठारी, राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेन्सी की सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉण् भारती दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY