Bhamashah will teach the public lesson to those who threaten the pieces of the card: Vasundhara Raje

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस नेताओं के उस बयान की कडे शब्दों में निंदा की जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो भामाशाह कार्ड के टुकडे टुकडे कर देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह कार्ड ऐसी योजना है जिसका लाभ करोडो राजस्थानवासी ले रहे है। पूरी दुनिया में इस कार्ड की तारीफ हो रही है। इस योजना से जरूरतमंद तक पैसा सीधा उसके अकांउट में ट्रांसफर हो रहा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को विजय लक्ष्मी पार्क में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकतार्ओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह कार्ड के माध्यम से राज्य के लाखों लोगों ने 12 हजार करोड रूपए का लाभ सीधा लिया है। इस कार्ड से तीन लाख रूपए तक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो रहा है। वहीं कांग्रेस बाबा आदम के जमाने में ले जाना चाहती है। जिससे भ्रष्टाचार का रास्ता निकल सके। लेकिन अब भ्रष्टाचार नहीं चल सकता है। जो नेता इस कार्ड के टुकडे टुकडे करने की बात कर रहे हैं उन्हें जनता जर्नादन सबक सिखाए।

कांग्रेस ने कभी समाजों को एक साथ नहीं बैठने दिया
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी समाजों को एक साथ नहीं बैठने दिया। सत्ता में आने के लिए हमेशा समाज और परिवारों को तोडने वाली कांग्रेस की सोच के कारण राजस्थान का विकास जिस तरह से होना चाहिए था। वो नहीं हो सका। भाजपा का मूल मंत्र ही सबका साथ-सबका विकास है। जब सारा परिवार एकजुट होता है तो निवेश आता है। उसी से विकास होता है।

5 छोटे राज्यों तक सिमटी कांग्रेस

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि समाज को बांटने की राजनीति करने वाली कांग्रेस अपनी इसी सोच के चलते देश के केवल पांच छोटे राज्यों तक सिमट कर रह गई है। कांग्रेस पार्टी 70 साल तक झूठ और फरेब की राजनीति करती रही। मुस्लिम और एसटीएससी वर्ग को अपने जेब का वोट मानती रही। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का विचार बिल्कुल अलग है। भाजपा लोगों को वोट नहीं मानती। हर आदमी का अपना एक सम्मान है। कांग्रेस को जनता ने पूरा समय दिया लेकिन भ्रष्ट मानसिकता के चलते वो विकास नहीं कर सके। वहीं भाजपा को बहुत कम समय के लिए शासन मिला लेकिन हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए तेज गति से गुणवत्ता पूर्ण विकास हुआ।

रिफाइनरी सहित अन्य योजनाओं से मिलेगा युवाओं को रोजगार
वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कहा कि राजस्थान में हजारों करोड की रिफाइनरी सहित अन्य विकास योजनाओं से राजस्थान के युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे है। भाजपा की नीतियों के चलते आने वाले समय में हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार राजस्थान में ही काम उपलब्ध होगा। भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के सपने को पूरा करेंगी।

 

लोगों के लिए हर समय तैयर रहते थे सांवरलाल जाट
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अजमेर के सांसद दिवंगत सांवरलाल जाट हर समय लोगों की सेवा में लगे रहते थे। जिस दिन उन्हें अटैक आया, उस दिन भी दिवंगत सांवरलाल पार्टी और लोगों के लिए व्यस्त थे। भाजपा ने ऐसे सेवाभावी कार्यकर्ता के बेटे को टिकट दिया है। वसुंधरा ने भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप लांबा के लिए कहा कि वो अभी राजनीति में फ्रेश है। भाजपा प्रत्याशी पर कोई दाग नहीं है। वहीं दूसरी पार्टी के प्रत्याशी की चर्चा कई तरह के घटनाओं के साथ हो रही है।

कार्यकतार्ओं की मेहनत से जीतेंगे चुनाव
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि भाजपा कार्यकतार्ओं के बल पर राज्य में हो रहे तीनों स्थानों के उप चुनावों को जीतेगी। वसुंधरा राजे ने कार्यकतार्ओं से चुनाव होने तक जी जान से जुट जाने का आंहवान किया।

सम्मेलन में ये थे उपस्थित
सम्मेलन में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री पीपी चौधरी, प्रभारी मंत्री अरूण चतुवेर्दी, शिक्षा राजयमंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर लोकसभा उपचुनाव प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, धरोहर प्रोन्नित प्राधिकरण के चेयरमैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम कुमार भूतडा, वेयर हाउस कॉपरेशन के चेयरमैन जर्नादनसिंह गहलोत, सफाई आयोग के चेयरमैन गोपाल पचरेवाल, मेघराज लोहिया एडीए चेयरमैन शिव शंकर हेडा महापौर धमेंद्र गहलोत, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन धर्मेश जैन, संगठन प्रभारी महेश शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता थे।

LEAVE A REPLY