लखनऊ.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद आएगी। 12 से 1 बजे के बीच यात्रा गाजियाबाद में एंट्री करेगी। यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रूट डायवर्जन जारी किया है। ये डायवर्जन 3 जनवरी की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। अपर पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने लोगों से किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। बंथला से लोनी तिराहा की तरफ बस, ट्रक, कार, ऑटो, ई-रिक्शा और दुपहिया वाहनों का संचालन बंद रहेगा। बागपत से दिल्ली जाने वाले छोटे वाहन मंडोला (नौसरपुर गांव तिराहा), आवास विकास, ट्रोनिका सिटी पुलिस चौकी, सिग्नेचर सिटी, सोनिया विहार होते हुए निकल सकेंगे। छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, पुराना आयरन ब्रिज, पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड पर युधिष्ठिर सेतु से सीलमपुर टी-प्वाइंट तक, शाहदरा फ्लाईओवर से वजीराबाद रोड पर लोनी गोल चक्कर तक भारी ट्रैफिक रहेगा। पुलिस ने यात्रियों से प्रभावित सड़कों से बचने या बाईपास पार करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। मंगलवार को आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों की तरफ जाने वाले लोगों को समय से पहले ही घर से निकलने की सलाह दी गई है। कांग्रेस ने यूपी के विपक्ष के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में आने का न्योता दिया है। राहुल की ओर से दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती को इस यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है। हालांकि इन नेताओं के यात्रा में जाने पर स्थिति साफ नहीं की है। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार यानी 3 जनवरी को यूपी में एंट्री करने जा रही है। यूपी में राहुल सिर्फ तीन जिलों से गुजरेंगे। यूपी में राहुल का रूट करीब 130 किलोमीटर का है।
- अजब गजब
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन