जयपुर, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने पार्टी की पत्रिका मरू कमल दर्पण को साप्ताहिक डिजिटल पत्रिका के रूप में लाँच किया ।
प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनिया ने प्रदेश कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा विमोचन करके इसकी शुरुआत की ,इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ,प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ,उप-नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ,केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल वीडियो कांफ्रेंस में सहभागी रहे।
इस डिजिटल पुस्तिका के प्रकाशन पर मरू कमल दर्पण पत्रिका के सह संपादक सोम कांत ने बताया कि यह डिजिटल पत्रिका साप्ताहिक रहेगी और इसमें कोविड-19 स्पेशल खबरों के साथ शुरुआत की जाएगी । इसमें पांच प्रकार के प्रमुख रूप से पुस्तिका के अंश तय किए गए हैं ,पहला प्रस्तावना दूसरा प्रादेशिक स्तर के पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्य एवं सेवा कोविड-19 के अंतर्गत सेवा के कार्य ,उनका संकलन तीसरा केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे काम चौथा केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक दृष्टि से किस प्रकार इस महामारी से लड़ने के लिए छूट दी जा रही हैं ,उसके बारे में जानकारी दी जाएगी ,पांचवा मनोवैज्ञानिक रूप से जो इस समय भावना बनी हुई है उससे कैसे बाहर निकला जाए उसके बारे में एक पृष्ठ लिया जाएगा।