पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित चाय पर प्रेस से चर्चा में बोले त्रिवेदी
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांषु त्रिवेदी ने रविवार को प्रेस क्लब सभागार में चाय पर प्रेस से चर्चा कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के इतिहास को लेकर वर्तमान स्थिति पर सारगर्भित चर्चा की। उन्होनें कहा कि पूर्व में भी देष के तमाम सर्वें भाजपा की जीत को कम आंकते रहे है, परन्तु चुनाव परिणाम चैकानें वाले आते है।
जिसमें भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाती है। इस बार भी सर्वें का आंकलन गलत साबित होगा। हमें पूर्ण विष्वास है, कि प्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। हिन्दुत्व हमारा मुद्दा नहीं है यह हमारी विचारधारा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया है। कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है। उनके नेताओं को आपस में विष्वास नही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी बिना मुख्यमंत्री घोषित किए ही चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसमर्थन के आधार पर पहले प्रधानमंत्री बने है अन्य प्रधानमंत्री बनने के बाद में जनसमर्थन हासिल करते है।
भारत विष्व गुरू हैं। भारत ने समूची दुनिया में एक सुधारक और षिक्षक की उपाधी हासिल की है। भारत ने विष्व की गणना से लेकर अनेक आविष्कार कर चैकाया है। क्लब के अध्यक्ष अभय जोषी ने अपने स्वागत भाषण में प्रदेष में भाजपा की सरकार बनने पर पत्रकार साथियों के लिए आवास योजना, पत्रकार पेंषन योजना, लघु एवं मध्यम अखबारों को विज्ञापन सहित पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए चर्चा की। महासचिव मुकेष चैधरी ने पत्रकारों की तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
क्लब अध्यक्ष, अभय जोषी, महासचिव मुकेष चैधरी कार्यकारिणी सदस्य कानाराम कड़वा, अनिता शर्मा ने सुधांषु त्रिवेदी का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। क्लब महासचिव मुकेष चैधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।