प्रदेशभर में आयोजित होगा ‘‘कमल ज्योति अभियान’’, प्रत्येक जिला व विधानसभा स्तर पर जलाये जायेंगे दीये:सुमन शर्मा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी 26 फरवरी को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक ‘‘कमल ज्योति अभियान’’ चलाया जायेगा। इस अभियान केे तहत प्रदेश के सभी जिलों मे शक्ति केन्द्र व मण्डल स्तर तक प्रभावी कार्यक्रम होंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, कमल ज्योति अभियान की प्रदेश संयोजिका सुमन शर्मा ने बताया कि कल शाम 6 बजे से 9 बजे तक घरों पर कमल ज्योति जलायी जायेगी, साथ ही प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 घरों में दीये जलाये जायेंगे। इस अभियान के तहत कमल पत्रक, स्टीकर, कमल दीया, कमल रंगोली कार्यक्रम बाजार, चैराहों एवं प्रमुख मन्दिरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होगा।

सुमन शर्मा ने बताया कि 51 हजार बूथों पर करीब 50 लाख घरों में दीये जलाये जायेंगे एवं इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश जयपुर देहात में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना जयपुर शहर, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी बगरू में, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे जयपुर मोती डूँगरी के निकट गणेश बस्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर हनुमानगढ़ तथा केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर शहर में सम्पर्क करेंगे।

LEAVE A REPLY