जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा कई आयोजनों करेगा। इन आयोजनों को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी भादरा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। मोर्चा के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक जून को मोदी मैराथन व दो जून को मोटरसाईकिल वाहन रैली निकाली जाएगी।
केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग्स बैनर लगाए जाएंगे। 27 व 28 मई को सभी मण्डलों के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। 29 मई को सम्पर्क अभियान के तहत छात्रावास, कोचिंग सेन्टर, कॉलेज कैम्पस, विश्वविद्यालय आदि जगहों पर युवाओं से सम्पर्क करके मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई जाएगी। 30 मई को हस्ताक्षर अभियान चलाकर और सोशल मीडिया से कल्याणकारी योजनाएं बताई जाएगी। 31 मई को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजनाओं के पत्रक वितरित करेंगे। युवा मोर्चा की बैठक को पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी निधिशेखर शर्मा ने संबोधित किया। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को एक-एक जिला का प्रभारी बनाया गया है।