जयपुर। भरतपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर राज्य सरकार बुधवार रात गंभीर नजर आई। इस मामले में सीएम वसुंधरा राजे ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रदेश में गैर कानूनी रुप से संचालित हो रहे सभी मैरिज गार्डनों को तत्काल प्रभाव से गिराए जाने के आदेश जारी कर दिए। सीएम राजे ने कहा कि भरतपुर हादसे के दौरान हुई मौतों से उन्हें गहरा आघात लगा है। मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कलक्टर सहित सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। वहीं गुरुवार की सुबह चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ को भेज मुआवजा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी रुप से संचालित मैरिज गार्डनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें ध्वस्त करें। वहीं जेडीए भी इस मामले में चुस्त नजर आया। जेडीए ने फैसला लिया कि जयपुर में संचालित मैरिज गार्डनों की जांच की जाएगी, यदि गैर कानूनी रुप से मिले तो उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इधर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि हादसे की जांच एक पांच सदस्यीय कमेटी के द्वारा की जाएगी। सराफ ने भरतपुर के पीबीएम अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।