running rescue operations.

जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में खूब बारिश हुई। मंगलवार व बुधवार को आई बारिश से बांध-तालाब भरने लगे। नदी-नाले उफान मारने लगे। बुधवार को जयपुर, सीकर, दौसा में भी बारिश हुई, हालांकि कभी तेज कभी हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जयपुर में तो सुबह से काले बदरा छाए रहे। देर रात से ही बारिश का दौर चलता रहा, जो रह-रहकर बुधवार दोपहर तक चला। बारिश में जयपुर में एक पीपल का पेड़ भी गिर गया।

सड़कों पर पानी भर गया। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। पारे में गिरावट दर्ज हुई है। जयपुर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे। ठंडी हवाएं चलीं। देखते ही देखते रिमझिम बारिश हुई तो आमजन के चेहरे खिल उठे। बच्चे छत पर चढ़कर बारिश में नहाने लगे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में समय अंतर पर बारिश हुई। कई घंटों तक बारिश का सिलसिला चलता रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आने वाले कई दिनों तक मौसम ठंडा रहेगा, सप्ताहभर बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही देश के अन्य हिस्से और प्रदेश में बारिश हो चुकी है। सभी जगह बारिश होने से धरती की प्यास बुझी है। सूरज की तपिश भी कम हुई है।, वहां पौधे उग आए हैं। जो फसल पहले बोई गई थी उसके लिए ये बारिश फायदेमंद है।

LEAVE A REPLY