जयपुर। सवाई माधोपुर की इन्द्रा सर्किल पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है। भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा की ओर से पेश इस जनहित याचिका में प्रमुख गृह सचिव, सवाई माधोपुर कलक्टर और नगर परिषद आयुक्त को पक्षकार बनाया गया है।
जनहित याचिका में कहा गया है कि शहर के कलक्ट्रेट कार्यालय के पास इन्द्रा सर्किल स्थित है। जहां अब तक किसी तरह की कोई प्रतिमा नहीं लगी हुई है। याचिकाकर्ता को सोश्यल मीडिया से पता चला कि अंबेडकर जयंति पर सर्किल पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाने वाली है।
प्रतिमा लगाने के संबंध में स्थानीय कलक्टर अपनी अनुमति भी दे चुके हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट केन्द्र सरकार बनाम गुजरात राज्य के मामले में 18 जनवरी 2013 को तय कर चुका है कि राज्य सरकार किसी सार्वजनिक रोड पर कोई प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं देगी। ऐसे में इन्द्रा सर्किल पर अंबेडकर की प्रतिमा लगाई से जातिय द्वेष बढ़ सकता है। इसके साथ ही यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के भी खिलाफ है।