Mumbai: Five-storey building collapses, 13 people die
Mumbai: Five-storey building collapses, 13 people die

ठाणे. महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने की घटना में एक महिला का शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है वहीं पुलिस ने इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने पीटीआई भाषा को बताया कि चौथे शव की शिनाख्त परवीन खान (65) के रूप में की गई है। इसके अलावा तीन अन्य मृतकों की शिनाख्त याकूब खान (18), अशफाक मुश्ताक खान (38) और जैबुन्निसा रफीक अंसारी (61) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने कहा कि घटना में नौ लोग घायल हो गए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों को सुबह पौने सात बजे बंद कर दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं शहर योजना कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद तारिक रफीक अहमद अंसारी (46) फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं।
भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने बताया कि इमारत केवल 10 सात पुरानी थी और खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी।

LEAVE A REPLY