नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में रवि किशन ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे। ट्वीट करके भी मनोज तिवारी ने रवि किशन के भाजपा में शामिल होने के बारे में बताया। रवि किशन भोजपुरी के सबसे चर्चित कलाकार है। हिन्दी फिल्मों में भी उन्होंने उम्दा फिल्में और अभिनय किया है। इनके पार्टी ज्वाइन करने से यूपी चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनने की संभावना जताई है, खासकर पूर्वांचल क्षेत्र में, जहां पर भोजपुरी भाषी लोग की तादाद ज्याद हैं और उन्हें खासा पसंद भी किया जाता है। यूपी चुनाव के शेष चरणों में रवि किशन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा सदस्यता लेने के बाद मीडिया से रवि किशन ने कहा कि उन्होंने राजनीति की राह इसलिए पकड़ी है कि वे गरीबों के हित में काम कर सके और विकास में सहभागी बन सके। उनका अपना एकमात्र लक्ष्य गरीब की सेवा व विकास है। किसी की तौहीन नहीं करुंगा राजनीति में। जौनपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले रवि किशन के भाजपा ज्वाइन करने से अब दूसरे दलों में भी फिल्म सितारों की तरफ क्रेज बढ़ेगा। दूसरे कलाकार भी राजनीतिक दलों की तरफ आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY