जयपुर। सिरोही में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सिरोही की पहाड़ी में निकाली टनल पर चल रहे कार्य के दौरान अचानक मलबा गिरा, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। चारों मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर का शव अभी भी मलबे में है, जिसे निकाला जा रहा है। सिरोही में दो-तीन दिन से बारिश हो रही है। इसके बावजूद सिरोही टनल में प्रशासन और हाइवे प्रशासन ने काम चला रखा था।
प्रशासन ने बारिश में काम नहीं करने की हिदायत दे रखी थी, लेकिन इसके बावजूद वहां काम हो रहा था। टनल में काम करते वक्त मलबा गिर पड़ा। मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला। भारी चट्टानें व मलबा मजदूरों पर गिरा पड़ा। क्रेनों से मलबा हटाकर तीन मजदूरों के शव निकाले गए। एक मजदूर का शव अब भी मलबे में है, जिसे निकालने के लिए पूरी मशीनरी लगी हुई है।