जयपुर। राजस्थान के जयपुर सीकर राजमार्ग स्थित ग्राम धोबलाई के समीप बुधवार की देर रात एक टॉयर फैक्ट्री में रिक्एटर से निकली ज्वलनशील गैस से 5 श्रमिकोंं की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के दौरान फैक्ट्री में कुल 11 श्रमिक कार्यरत थे। फैक्ट्री में पुराने टायरों से तेल निकालने का कार्य किया जाता है। पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ निवासी विष्णुदत्त शर्मा की धोबलाई गांव के नजदीक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में रिएक्टर के जरिए खराब हो चुके टायरों से तेल निकाला जाता है। जिस समय यह घटना घटी उस दौरान 11 श्रमिक काम में लगे हुए थे। अचानक रिएक्टर में लीकेज हो गया। जिससे धीरे-धीरे ज्वलनशील गैस निकलने लगी। श्रमिकों ने पहले ध्यान नहीं दिया। अचानक यह लीकेज बढ़ा तो माजरा भांपकर वे भागने लगे। तभी ज्वलशील गैस ने आग पकड़ ली। जिससे 7 मजदूर आग की चपेट में आ गए। सूचना पर दमकल सहित गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। 108 एम्बुलेंस के जरिए घायलों को एसएमएस अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान राजू शर्मा (23), हीरालाल लुहार (30), सिंहासन जाटव (29), सुखदेव जाटव (18) निवासी यूपी और महिला श्रमिक सीया बाई (35) ने दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन व एएसपी रामप्रकाश शर्मा ने फैक्ट्री में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही फैक्ट्र्री के संचालन को लेकर दस्तावेज व सुरक्षा उपकरणों की पड़ताल की। पुलिस फैक्ट्री संचालक से पूछताछ करने में जुटी है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY