जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए)के चुनाव तीन सप्ताह में हो सकेंगे। आज मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव पर रोक लगाने संबंधी आदेश को खारिज करते हुए कहा है तीन सप्ताह में आरसीए के चुनाव कराए जाएं। चुनाव किसी आईएएस की निगरानी में हो। हाईकोर्ट ने भीलवाडा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल शर्मा की याचिका पर ये आदेश दिए हैं। याचिका में रामपाल शर्मा के अधिवक्ता राजेश महर्षि व प्रतीक कासलीवाल ने बताया कि पिछले दिनों आरसीए चुनाव कार्यक्रम को रोक दिया गया है। इस पर रोक लगाने से पहले आरसीएस कार्यकारिणी, सदस्यों और जिला संघों से कोई राय मशविरा नहीं किया और ना ही बैठक करके इसकी सूचना दी गई। मनमर्जी व गैर कानूनी तरीके से आरसीए के चुनाव पर रोक लगाई है, जो गलत है। इस आदेश को रद्द किया जाए और निष्पक्ष चुनाव करवाए जाए। इस पर हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में आरसीए चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। इस आदेश से ललित मोदी गुट को झटका लगा है। क्योंकि चुनाव में हार को देखते हुए आरसीए चुनाव को ऐन वक्त पर रोक दिया था। चुनाव में अध्यक्ष पद पर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी भाग्य आजमा रहे हैं तो दूसरी तरफ आरसीए के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी.जोशी ने ताल ठोक रखी है। ललित मोदी गुट के कई सदस्य मोदी को छोड़कर जोशी गुट में शामिल हो गए हैं।हाईकोर्ट के आदेश से जोशी गुट को फायदा मिलेगा, साथ ही चुनाव होने से राजस्थान क्रिकेट को भी लाभ होगा। आरसीए अध्यक्ष पद पर ललित मोदी के होने से बीसीसीआई ने इसे मान्यता नहीं दे रखी है। इस वजह से यहां करीब चार-पांच साल से क्रिकेट मैच भी नहीं हो रहे हैं।