जयपुर। जयपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। एक पति ने महज इसलिए खुद को आग लगा ली कि उसकी पत्नी ने उसे शराब पीने पर बस टोक दिया था। यह घटना जयपुर के हरमाडा क्षेत्र में हुई है। घटना का शिकार सोनू है, जो नींदड में रहता था। वे पंजाब में काम करता था और कई महीने बाद घर लौटा था। करीब तीन सप्ताह से जयपुर में ही था। रोज शराब पी रहा था। ऐसे में पति-पत्नी के बीच झगड़े भी हो रहे थे।

बुधवार सुबह पति सोनू फिर शराब पीने लगा तो पत्नी ने उसे खूब डांटा। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। इससे नाराज हुए सोनू एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। आग की लपेटों से घिरने पर वह चिल्लाने लगा तो आस-पास के लोगों ने उस पर पानी डालकर आग बुझाई। उसे अस्पताल पहुचाया। वह करीब अस्सी फीसदी जल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY