Big incident,Jaipur, father, snatched, son's, scissors, jaipur crime
Big incident,Jaipur, father, snatched, son's, scissors, jaipur crime

जयपुर। एक पिता ने अपने ही बेटे के सिर पर कैंची घोंप दी। गनीमत रही कि कैंची सिर में ज्यादा नहीं गई। छोटे बेटे के साथ भी पिता द्वारा मारपीट की गई। पत्नी ने श्याम नगर थाने में पति द्वारा की गई मारपीट व हमले की रिपोर्ट दी है। घायल बच्चों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।

घटना के बाद से पत्नी और बेटे भयभीत है। यह घटना श्याम नगर के सुशीलपुरा क्षेत्र में हुई। आरोपी पिता भंवर लाल सूत्रकार शासन सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जो दैनिक वेतन कर्मचारी संघ का महामंत्री भी है। इस मामले में भंवर लाल की पत्नी प्रेम देवी ने उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। भंवर लाल का प्रेम देवी से विवाद चल रहा है। पहले भी प्रेम देवी ने महिला आयोग में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह उनके बीच फिर विवाद हुआ तो भंवर लाल उससे झगड़ पड़ा। इस दौरान उसके बेटे कृष्ण कुमार व गौरव ने बीच बचाव किया। जहां भंवर ने पहले तो उनकी बैल्ट से पिटाई कर डाली। बाद में कैंची लेकर टूट पड़ा। जिससे कृष्ण कुमार गंभीर घायल हो गया।

LEAVE A REPLY