Big incident of daridandi in Jaipur, abduction and gang rape from the teenager
तीन आरोपी धरे गए। पार्क के पास कचरा फैंकने गई थी, तीन दोस्त अपहरण करके कमरे में ले गए। 
जयपुर। एक नाबालिग लड़की से दरिदंगी की घटना सामने आई है। तीन दोस्तों ने पड़ौस की नाबालिग किशोरी का अपहरण करके रात भर दरिदंगी की। सुबह उसे छोड़ा तो पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस आरोपियों तक पहुंचती, उससे पहले ही वे कमरा बंद करके फरार हो गए। यूपी के मेरठ जाने वाली बस में से उसे पकड़ना बताया गया है। तीनों आरोपी यहां कमरा किराये लेकर रह रहे थे।
यह घटना मुरलीपुरा में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पीडिता बुधवार शाम को घर में रखा कचरा फैंकने के लिए पास ही एक पार्क के पास गई थी। आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पार्क के पास उसे अपहरण करके अपने कमरे पर ले गए। वहां आरोपियों ने बारी-बारी से रातभर बंधकर उसके साथ दरिदंगी की। गुरुवार सुबह आरोपियों के चंगुल से पीडिता छूटी तो वह घर पहुंची। माता-पिता को आपबीती बताई तो वे मुरलीपुरा थाने पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो गए थे। उनके मेरठ जाने की सूचना मिली तो रास्ते से उन्हें पकड़ा। पीडिता का मेडिकल करवाया गया है। तीनों आरोपी एक कंपनी में काम करते हैं। पुलिस ने उन्हें आज रिमांड पर लिया है।

LEAVE A REPLY