जयपुर. त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने पिछले 2 दिन में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को स्मैक, एमडी, गांजा ,शराब की बिक्री करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद संबंधित थानों में करीब 28 मुकदमें दर्ज किए गए। 2 दिन के चले इस ऑपरेशन में 2 दर्जन से अधिक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए नशे का व्यापार करने वाले बदमाशों ने बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री को मंगवाया था।
इसकी जानकारी मिलने पर सीएसटी टीमों का अलग-अलग जिलों में गठन किया गया और उन्हें ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जयपुर कमिश्नरेट के 9 थाना इलाकों के अंदर पुलिस को अवैध रूप से मादक पदार्थों और शराब की सप्लाई करने वाले बदमाश मिले। इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा, स्मैक और एमडी की बरामदगी की गई तो वही अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में शराब पुलिस ने बरामद की है। वहीं प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भी जखीरा पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाओं को खुलेआम बेचता हुआ पाया गया। जिसकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त की गई हैं। सीएसटी टीम की दबिश के दौरान बड़ी मात्रा में एमडी और स्मैक की पुड़िया पुलिस ने बरामद की है। त्योहारी सीजन को देखते हुए नशे का कारोबार करने वाले बदमाशों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थी। पहली बार एनडीपीएस के ऑपरेशन में बिकने से कुछ समय पहले नशे की पुड़िया बरामद की गई हैं। नशे की इन पुड़िया को ये बदमाश 100 से लेकर 500 तक में बेचा करते हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी नशे के कारोबार के अलावा दूसरा काम नहीं कर सकते। इस कारोबार में मार्जन इतना अधिक है कि दूसरा काम करने की समझ काम ही नहीं करती। 100 की चीज को 500 और 1000 रुपए में बेचने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है। इससे अधिक मुनाफा और किसी धंधे में नहीं है यही कारण है कि यह बदमाश कई बार नशे का कारोबार करने के मामले में जेल भी जा चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्टिव होकर दोबारा से नशे का कारोबार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY