Asian-Championship

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी की ‘वंडर गर्ल’ एम सी मेरी कॉम ( 48 किलो ) ने एशियाई मुक्केबाजी में पांचवीं बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को 5.0 से हराया । यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मेरीकाम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है ।

पैतीस बरस की मेरी कॉम का सामना मि के रूप में सबसे आक्रामक प्रतिद्वंद्वी से था लेकिन वह इस चुनौती के लिये तैयार थी । अब तक पहले तीन मिनट एक दूसरे को आंकने में जाते रहे थे लेकिन इस मुकाबले में शुरूआती पलों से ही खेल आक्रामक रहा। मेरी कॉम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के हर वार का माकूल जवाब दिया । दोनों ओर से तेज पंच लगाये गए । मेरीकाम उसके किसी भी वार से विचलित नहीं हुई और पूरे सब्र के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की ।

LEAVE A REPLY