जयपुर। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। जहां तेज गति से दौड़ता एक टैम्पो ट्रेक्स खड़े ट्रोले में पीछे से जा टकराया। हादसे के दौरान टैम्पो ट्रेक्स चालक सहित 13 सवारियां मौजूद थीं। ट्रोले से टकराने के साथ ही टैम्पो में बैठी सवारियां उछलकर सड़क पर आ गिरी।

जिससे 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तो 2 अन्य महिलाओं ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह हादसे में 7 अन्य घायल हो गए। हादसे में हताहत हुए सभी लोग डूंगरपुर के सांगवाड़ा के रहने वाले थे। जो कैला देवी के दर्शन कर सांवलियाजी जा रहे थे।

-धमाके साथ उड़ गए परखच्चे
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर के सांगवाड़ा स्थित सलाड़वाड़ा निवासी 24 महिलाएं दो अलग-अलग टैम्पो ट्रेक्स में सवार होकर करौली जिले स्थित कैला देवी के दर्शन करने गई थी। वहां दर्शनों के बाद वे चित्तौडग़ढ़ स्थित सांवलियाजी के दर्शनों के लिए निकली। रास्ते में उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर बागडौरा चौराहे पर एक ट्रोला खड़ा था। जब सवारियों से भरा एक ट्रैम्पो ट्रेक्स उस ओर से गुजरा तो अनियंत्रित हो गया सीधे पीछे से ट्रोले में जा घुसा। तेज भिड़ंत होने से धमाके के साथ टैम्पो ट्रेक्स के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसमे बैठी महिलाएं उछल कर सड़क पर आ गिरी। अचानक धमाके की आवाज सुनकर घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े और घायलों को संभालने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सावलिया चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां 5 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 अन्य की हालत गंभीर होने पर उदयपुर व चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान दो ओर महिलाओं ने दम तोड़ दिया।

-राजमार्ग पर लगा जाम
हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। मौके पर जो भी व्यक्ति आया वो ही हादसे में घायलों को संभालने में जुट गया। जिससे यहां जाम देखने को मिला। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क मार्ग से हटाकर एक ओर किया। बता दें सावलिया में दर्शनों को लेकर अक्सर श्रद्धालुओं का तांता ही लगा रहता है। वहीं लोग राजमार्ग स्थित चौराहे के इर्द गिर्द अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इनमें अधिक संख्या तो ट्रकों की होती है। पहले भी अनेक बार बड़े हादसे सामने आए।

LEAVE A REPLY