बिहार। यूं तो चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए वायदे करना नेताओं का पूराना शगल है। वहीं उन्हें समय पर पूरा नहीं करना उनकी आदत। फिर भी बिहार से भाजपा विधायक विनय बिहारी अपने वायदों को पूरा नहीं कर पाने के मामले में दंडवत करते विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचें। इस दौरान राजधानी के पॉश इलाके से जब दंडवत करते हुए विधायक को देखकर हर कोई एक बारगी तो ठिठक गया। साथ ही उनसे इस तरह विधानसभा पहुंचने का कारण जाना। विधायक विनय बिहारी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान जो वादा किया वे पूरा नहीं कर पाए। इसी को पूरा करने के लिए दंडवत होकर विधानसभा के लिए निकले। साथ ही कहा कि जब तक अपने क्षेत्र की सड़कों को बनवा लूंगा तब तक महात्मा गांधी की तरह जीवन व्यतित करूंगा। उन्होंने अपना कुर्ता केंद्र सरकार को और पायजामा बिहार सरकार को दे दिया। वे अभी हॉफ पैंट और बनियान पहने अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मंत्री विनय बिहारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को अपना कुर्ता थमा दिया था। तो बिहार सीएम नीतीश कुमार को पायजामा। इसके बाद से ही वे हॉफ पैंट और बनियान पहने अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमते हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को एक शिकायती पत्र लिखा। जिसमें बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल से योगापट्टी वाया नवलपुर रतवल चौक के साथ-साथ अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण 44 किमी. लंबी सड़क बनवाने के लिए वे पिछले 3 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। मामले में बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जरिए पत्र मामले की जानकारी दी। लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। उनका कहना है कि कुर्ता भाजपा के मान सम्मान और प्रतिष्ठा का है। मांग पूरी होने पर कुर्ता वापस लेंगे। वहीं, पायजामा सीएम नीतीश कुमार के विकास और सुशासन का प्रतीक है। जो सीएम को उनके किए हुए वादे को याद दिलाता रहेगा। सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 26 नवंबर 2013 को डेढ़ लाख जनता के सामने सड़क को स्टेट हाईवे बनाने का वादा किया। लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म होते ही यह वादा हवा-हवाई हो गया।

LEAVE A REPLY