बिहार| बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक (दशवीं वीं) का रिजल्ट (Bihar board 10th result 2017) (20जून) को आएगा। हालांकि, संभावना है की 22 या 23 को भी रिजल्ट आ सकता है। 10वीं के टॉपर स्टूडेंट्स का लगातार भौतिक सत्यापन चल रहा है। इस वजह से रिजल्ट की तारीख बढ़ा दी जा रही है। इससे पहले बताया जा रहा था कि आज यानि 20 जून को बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। पर इसको लेकर बहुत उलझन हो रहा रही है। दरअसल, इससे पहले रिजल्ट पर बोर्ड अधिकारियों ने कहा है कि इस बारें में बाद मे देखेंगे। दरअसल उन्होंने सफलता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार को एक प्रपोजल भी भेजा था।
इस बार बिहार बोर्ड इंटर की तरह कोई गलती नहीं दुहराना चाहतीं है इसलिए सभी टॉपर्स को बुलाकर भौतिक सत्यापन हो रहा है और गोपनीय तरीके से भी पूछताछ कर रहे है। इस बार भी मैट्रिक रिजल्ट में सिमुलतला विद्यालय से सबसे ज्यादा टॉपर निकलेंगे।
स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की धिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड प्रदेश में मैट्रिक (10वीं) का आयोजन करते है। बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर आठ मार्च तक चली थीं। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मे होती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है। इसकी स्थापना 1952 में हुआ था। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) ने 30 मई को भी 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे जिसमें कुल 35 फीसदी छात्र-छात्राओं को ही सफलता मिली थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र ही पास हो पाए थे। आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।