पटना। राजग के आह्वान पर बिहार की राजधानी पटना में आयोजित सभी विपक्षी दलों की महारैली में लालू प्रसाद यादव सहित प्रमुख वक्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीतीश को डीएनए वाला चाचा करार देते हुए पीएम मोदी से पूछा कि तीन साल बीत गए अच्छे दिन कहां हैं? देश के गरीबों और किसानों को मोदी सरकार से हिसाब लेना चाहिए कि अच्दे दिन अभी तक क्यों नहीं आए। अच्छे दिन की बात करते-करते न्यू इंडिया की बात करने लगे। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि बाढ़ में मवेशी बह गए। अब भैंस, बकरी के लिए पैसा नहीं दे सकते तो कम से कम गाय के लिए ही पैसा ही दे दो, वैसे भी यह सरकार गाय की बातें खूब करती है। सड़क पर घूमने वाली गाय को लेकर अब वे अधिकारियों के पास जाएंगे और उनकी देखरेख को लेकर दरख्वास्त करेंगे। यूपी में सीएम योगी के एंटी रेामियो स्क्वॉयड पर तंज कसते हुए कहा कि जो रोमियो पकड़े गए वे किस पार्टी थे, यह भी बताना चाहिए। अब बिहार रथ यात्रा को रोक सकता है तो भाजपा को भी रोक सकता है।

-बर्बर मोदी और गड़बड़ मोदी
रैली के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने सीएम नीतीश व पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश अब अच्छे चाचा नहीं रहे तो हर हर मोदी अब बर्बर मोदी और गड़बड़ मोदी में बदल गए हैं। शरद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि असली जदयू तो शरदव यादव वाला है। शरद यादव को डराया जा रहा था कि लालू के साथ मंच साझा करने पर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन मैं बता देना चाहता हूं लालू, शरद या ’28 साल का नौजवानÓ अब किसी से डरने वाले नहीं हैं।

LEAVE A REPLY