नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया। राजभवन में बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई। जिनमें जदयू के 14 व भाजपा के 11 मंत्री शामिल रहे। लोजपा से एक विधायक को मंत्री बनाया गया।

इससे पहले राष्ट्रगान हुआ और शपथ ग्रहण समारोह विधिवत रुप से शुरू हुआ। उसके बाद सभी मंत्रियों के नामों की घोषणा की गई। सबसे पहले शपथ लेने सुपौल से 5 बार विधायक रहे विजेंद्र प्रसाद यादव शपथ लेने पहुंचे। इससे पहले भी उर्जा मंत्री रह चुके हैं। फिर भाजपा के प्रेम कुमार को मंच पर पहुंचे। इससे पहले वे नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।

इनके बाद जदयू के प्रदेशाध्यक्ष रहे राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, नंद किशोर यादव, श्रवण कुमार, बांका से भाजपा विधायक राम नारायण मंडल, दिनारा से जदयू के जयकुमार सिंह, मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार, घोषी से जदयू विधायक कृष्णनंदन वर्मा, समस्तीपुर से जदयू विधायक महेश्वर हजारी, बेनीपट्टी मधुबनी से विधायक विनोद नारायण झा, जमालपुर से जदयू के विधायक शैलेष कुमार ने शपथ ली। मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक सुरेश शर्मा व चेरिया बेरियारपुर से जदयू विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

LEAVE A REPLY