jayapur diskom

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम के दो आला अफसरों ने गुरुवार को इस्तीफे दे दिए। जयपुर डिस्कॉम के एमडी ए.के.बोहरा और डायरेक्टर टेक्निकल सुनील मेहता ने आज अचानक ही अपने इस्तीफे सीएमडी डिस्कॉम को सौंप दिए। चर्चा है कि जयपुर डिस्कॉम में घोटालों और भ्रष्टाचारों में लिप्त अभियंताओं की करतूतों से आजिज होकर दोनों अफसरों ने ये इस्तीफे देने की बात सामने आ रही है। बिजली विभाग में चर्चा है कि ऊर्जा विभाग के कुछ आला अफसरों और एक राजनीतिक नियुक्ति पाए एक पूर्व आला अफसरों की गैर वाजिब और भ्रष्ट मांगों से विभाग के कई चीफ इंजीनियर, अभियंता व दूसरे अफसर खासे परेशान है। वे चहेती कंपनियों को कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए डिस्कॉम के अफसरों को नियम विरुद्ध कार्य के लिए दबाव डालते हैं, नहीं करने पर चार्जशीट देने, तबादले और किसी मामले में फंसाने की धमकियां तक देते हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त बताए जा रहे कुछ आला अफसरों के जयपुर डिस्कॉम के कई अभियंता खास सहयोगी हैं, जो जयपुर डिस्कॉम एमडी व डायरेक्टर टेक्निकल के आदेशों की परवाह नहीं करते हैं और गाहे-बगाहे आला अफसरों के आदेशों और उनके कामों की हाजिरी बजाते रहते हैं। इस्तीफे देेने वाले दोनों अफसरों ने कई बार इन्हें समझाया भी, लेकिन वे नहीं माने, बल्कि आला अफसरों को शिकायतें करके इन्हें परेशान व प्रताडि़त करवाते थे। बताया जाता है कि बुधवार को जयपुर डिस्कॉम में अभियंताओं की बैठक में एमडी बोहरा ने लापरवाह व भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ अभियंताओं को जमकर लताड लगाई थी और उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। कुछ मामलों में गंभीर अनियमितता और शिकायतें आने पर इन अभियंताओं को लताड़ा गया था। बैठक के बाद इन अभियंताओं ने अपने आला अफसरों की इस बारे में शिकायत कर दी। चर्चा है कि आला अफसरों ने अपने चहेते अभियंताओं की तरफदारी करते हुए एमडी व डायरेक्टर टेक्निकल से गरमागरम बहस हो गई। जयपुर डिस्कॉम में चर्चा है कि आए दिन आला अफसरों की गैर वाजिव मांगों, दबाव और भ्रष्टाचारों को पनपाने की हरकतों से आजिज आकर एमडी बोहरा व डायरेक्टर मेहता ने अपने इस्तीफे सीएमडी पाण्डे को भिजवा दिए हैं। हालांकि अभी तक इनके इस्तीफे मंजूर नहीं हुए हैं। लेकिन दोनों के इस्तीफे और जयपुर डिस्कॉम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर खूब चर्चा है।

1 COMMENT

  1. मैं जेल प्रहरी एक्सप्रेस मैं कार्य करने का इच्छुक हूं मेरे मोबाइल नंबर है 82390 51653 मैं यह कार्य ईमानदारी और सच्चाई के साथ ही करना चाहता हूं अगर इसमें सच्चाई और ईमानदारी रहती हो तो मुझे यह कार्य करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी मैं ऐसे चैनल में काम करना चाहता हूं जिसमें पत्रकार की वक्त हो और न्यूज़ पर एक्शन होता हो

LEAVE A REPLY