डेट्रायट । जापानी प्रौद्योगिकी समूह सॉफ्टबैंक ने अमेरिका की टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली उबर में निवेश करने के लिए कंपनी के साथ सौदा किया है। उबर टेक्नोलॉजीज ने इस निवेश के बारे में पुष्टि की थी, लेकिन इस सौदे के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी। हालांकि, सौदे के बारे में एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि सॉफ्टबैंक समूह उबर के करीब एक अरब डॉलर के नए शेयर को खरीदेगा। इसके बाद कंपनी (उबर) में अपनी हिस्सेदारी 14 प्रतिशत पहुंचाने के लिए उबर के कर्मचारियों और निवेशकों के शेयरों को खरीदने की पेशकश करेगा। नाम न बताने की शर्त पर व्यक्ति ने कहा कि वर्तमान में उबर का बाजार मूल्यांकन 68.5 अरब डॉलर है।