Birthday celebrated throughout the state including Vajpayee's city Lucknow

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आज पूरे उत्तर प्रदेश में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी हरीशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी जिलों में सांसदों, विधायकों और जिला इकाइयों के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया,‘‘ जनता के सहयोग और समर्थन से लखनऊ के बाहरी इलाके मोहनलालगंज के एक प्राथमिक स्कूल में हमने बच्चों को गर्म ऊनी कपड़े बांटे और 93 दीप जलायें। सभी उम्र के लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की लंबी उम्र के लिये प्रार्थना भी की।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों को अटल जी के जीवन और उनके किये गये कार्यो के बारे में भी बताया गया ताकि वे उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें।

वाजपेयी ने लखनऊ लोकसभा सीट का पांच बार 1991,1996,1998,1999 और 2004 में प्रतिनिधित्व किया था। उसके बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन लखनऊ के सांसद बने जबकि वर्ष 2014 में राजनाथ सिंह यहां से सांसद बने।

LEAVE A REPLY