राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज मुख्यालय पर अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश स्तरीय संभाग समन्वयक, जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षो की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पायलट ने कहा कि देश के विकास के लिए दलित समाज की संपूर्ण भागीदारी आवश्यक है, लेकिन भाजपा ने हमेशा अनुसूचित जाति की अनदेखी की है। भाजपा सरकार के समय दलितों पर अत्याचार बड़ा है। एक नाबालिग बच्ची के बलात्कार के बाद निर्मम हत्या की जांच करना सीबीआई को उचित नहीं लगता, क्योंकि जांच एजेंसी को निर्देश करने वाली भाजपा सरकार की मंशा दलितों को न्याय दिलाने की नहीं है।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे सत्ता में रहे या ना रहे, हमेशा दलितों, गरीबो एवं किसानों की सेवा के लिए तत्पर रही है। परन्तु भाजपा सरकार दलितों का इस्तेमाल वोटबैंक की तरह करती है। तीन साल से लगातार कांग्रेस पार्टी के दबाव बनाने के बाद अब जा कर किसी दलित को कैबिनेट में जगह मिली है।

LEAVE A REPLY